पुष्कर सिंह धामी ने जीवन द्वीप आश्रम पधार कर श्री सिद्धबली हनुमान जी मां भगवती की पूजा-अर्चना कर स्वामी जी का आशीर्वाद प्राप्त किया,विधायक प्रदीप बत्रा व मेयर गौरव गोयल रहे मौजूद,,,
रुडकी।
अनवर राणा
वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि जी महाराज जूना अखाड़ा जीवनदीप पीठाधीश्वर।जीवनदीप आश्रम में मंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पधार कर श्री सिद्धबली हनुमान जी मां भगवती की पूजा-अर्चना कर स्वामी जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।महाराज ने आशीर्वाद स्वरुप शॉल भेंट कर प्रदेश के लिए विकास की रफ्तार को और आगे ले जाने और उनके उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया तथा राज्य को देश का सबसे अच्छा राज्य बनाने का आशीर्वाद दिया।मुख्य मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महाराज जी से विभिन्न धार्मिक,सामाजिक और प्रदेश हित के लिए अनेक विषयों पर चर्चा की।इस अवसर पर मनोज गोयल,प्रदीप बत्रा विधायक रुड़की,गौरव गोयल मेयर,जयपाल सिंह चौहान भाजपा जिलाध्यक्ष,आदेश चौहान महामंत्री,डॉ.बृजपाल,श्रीमती राजबाला सैनी,मुनीष सैनी,मोहित अग्रवाल,संजय कश्यप,पंकज कश्यप,प्रवीण सब्बरवाल,इंजीनियर शिवकुमार,मोहित भारद्वाज, दीपक गोस्वामी,चंदन त्यागी, पंकज वर्मा,प्रदीप,मनोज,सुनील, ललित,संतोष,आशीष,प्रेम मिश्रा आदि उपस्थित रहे।