यूनिपोल हटाये जाने मामले में झूठ बोलकर खानपुर की जनता को स्टिंगबाज रहा पत्रकार/विधायक कर रहा गुमराह,,,।

यूनिपोल हटाये जाने मामले में झूठ बोलकर खानपुर की जनता को स्टिंगबाज रहा पत्रकार/विधायक कर रहा गुमराह,,,।

यूनिपोल हटाये जाने मामले में झूठ बोलकर खानपुर की जनता को स्टिंगबाज रहा पत्रकार/विधायक कर रहा गुमराह,,,।

रुड़की
अनवर राणा

विधान सभा चुनाव 2022 में खानपुर की जनता से झूठे वायदों व झूठे लालच में फंसाकर कामयाब हुवे बाहरी व्यक्ति के द्वारा चन्द क्षेत्र के चर्चित कलमकारों को साथ लेकर दिनप्रतिदिन झूठे जुमले परोसकर जनता को गुमराह करने में लगा हुआ है।ऐसा ही एक ताजा मामला लोक निर्माण विभाग रुड़की द्वारा ग्रामीण सड़को से सड़क किनारे लगे यूनिपोल हटाने के मामले में लो0नि0 विभाग रुड़की को मा0 उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली की सेफ्टी समिति के निर्देश पर हटाये जा रहे यूनिपोल को ही अपना आदेश बता कर खानपुर की जनता को गुमराह किया जा रहा है।जिसका जोर शोर से प्रचार भी कुछ ढपली बजाने वाले कथित कलमकारों द्वारा किया जा रहा है।पियादे भी कोई ओर नही बल्कि वही लोग है जो अब से पूर्व क्षेत्र के राशन डीलरों के पीछे घूमकर अपना व अपने बच्चों का भरण पोषण का जुगाड़ करते फिरते थे,पूर्व में कई जगह तो ये पियादे पीटकर मेडिकल उपचार कराकर पुलिस रिपोर्ट तक करने के पुराने किस्सों की चर्चा भी अभी तक क्षेत्र में हो रही है ।

रही बात यूनिपोल हटाने की माँ0 उच्चतम न्यायालय की सेफ्टी कमेटी के निर्देश के अनुपालन में लो0 नि0 विभाग रुड़की के अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार के द्वारा दिनांक 13/04/2022 पत्रांक 556/2ए की मार्फ़त बाकायदा प्रतिष्ठित समाचार पत्र में विज्ञापन छपवाकर सभी को सूचित किया जा चुका है तो फिर भृम किस बात का फैलाकर जनता को गुमराह किया जा रहा है इस बात की चर्चा क्षेत्र के लोगो मे सुनाई पड़ रही है।ओर क्षेत्र के राशन डीलर भी इन ढपली बजाने वालो को मिले इस काम से राहत की सांस ले रहे है।

उत्तराखंड