अकारण विधुत कटौती की समस्या को लेकर एक्शन विधुत विभाग से मिले विधायक फुरकान,,,।
रुड़की
अनवर राणा
पिरान कलियर क्षेत्र में अकारण विधुत कटौती होने से ग्रामीणों को रमजान के महीने में काफी परेशानी उठाने पर मजबूर होना पड़ रहा है।वही किसानों की फसलों की सिंचाई होने में भी काफी दिक्कत आ रही है।बिजली कटौती से क्षेत्र के किसानों की ईख की फसलों की बुआई भी प्रभावित हो रही है।क्षेत्र के किसानों के प्रतिनिधि मंडल के साथ आज कलियर विधायक हाजी फुरकान के साथ एक्शन विधुत विभाग से मिलकर विधुत कटौती बन्द करने की मांग की।उन्होंने एक्शन मेडम को कहा कि क्षेत्र में अकारण विधुत कटौती बन्द नही हुई तो उसके परिणाम स्वरूप विभाग जिम्मेदार होगा ।क्योंकि क्षेत्र का किसान नोजवान ,पढ़ने वाले बच्चे विधुत कटौती से परेशान है ओर विधुत कर्मचारी व अधिकारी मस्त हो रहे है।

