कुंवर प्रणव सिंह के प्रयास से 2004 में स्वीकृत “खानपुर मिनी स्टेडियम” को अब 23 मई 2022 को आधुनिक अवस्थापनाओं से सुसज्जित करने हेतु की गई पहली किस्त जारी,
खानपुर
अनवर राणा
पूर्व में चार बार के विधायक रहे कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन व उसके परिवार के खेलों के प्रति समर्पण , युवाओं के कल्याण , एवं मज़बूत भारत के निर्माण के लक्ष्य को लेकर 2004 में स्वीकृत “खानपुर मिनी स्टेडियम” को आधुनिक अवस्थापनाओं से सुसज्जित करने हेतु ,
राज्य सरकार से ₹ 1,0000000 की स्वीकृति विगत वर्ष 4 दिसम्बर 2021 को करवा कर , ₹ 61 लाख 24 हज़ार की प्रथम किश्त कार्यदायी संस्था “उत्तराखंड पेयजल निर्माण निगम” हेतु हमने प्रस्तावित करवा दी थी। लेकिन “आदर्श चुनाव आचार संहिता” लागू हो जाने पर , धनराशि जारी करने पर रोक लग गयी
हमने व रानी देवयानी जी एवं अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियन कुँवर दिव्य प्रताप ने 7 दिसंबर 2021 को उक्त कार्ययोजना का शिलान्यास , खानपुर मिनी स्टेडियम में कर , सम्मानित क्षेत्रवासियों को समर्पित किया था
अब कल 23 मई 2022 को सरकार द्वारा प्रथम किश्त के रूप में ₹ 38 लाख 99 हज़ार 2 सौ , खानपुर मिनी स्टेडियम के कार्य हेतु जारी किए गए।इसको लेकर पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन ने खानपुर क्षेत्र की जनता को शुभकामनाएं देते हुवे कहा कि हमारी युवाओं के लिये व क्षेत्र की तरक्की व उन्नति की मुहिम लगातार रंग ला रही है।उन्होंने राज्य सरकार का भी अपने द्वारा कराए गए मिनी स्टेडियम के शिलान्यास के लिये की गई पहली किस्त जारी होने पर आभार व्यक्त किया।कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन ने कहा कि आगे भी हम खानपुर क्षेत्र के उत्थान हेतु कटिबद्ध हैं