अंतरराष्ट्रीय किर्केट खिलाड़ी आकाश व राष्ट्रीय दिव्यांग किर्केट खिलाड़ी मनोज का गांव पहुंच कर रानी देवयानी व चैम्पियन ने किया स्वागत,,,

अंतरराष्ट्रीय किर्केट खिलाड़ी आकाश व राष्ट्रीय दिव्यांग किर्केट खिलाड़ी मनोज का गांव पहुंच कर रानी देवयानी व चैम्पियन ने किया स्वागत,,,

अंतरराष्ट्रीय किर्केट खिलाड़ी आकाश व राष्ट्रीय दिव्यांग किर्केट खिलाड़ी मनोज का गांव पहुंच कर रानी देवयानी व चैम्पियन ने किया स्वागत,,,

रुड़की
अनवर राणा
खानपुर के विकास पुरुष व चार बार के विधायक रहे कुंवर प्रणव चैम्पियन व तीन बार की जिला पंचायत सदस्य व भाजपा प्रतियासी रही रानी देवयानी ने क्षेत्र के युवा प्रतिभाशाली अंतराष्ट्रीय किर्केट खिलाड़ी व मुंबई इंडियंस की ओर आईपीएल खेलने वाले आकाश मण्डवाल ढंढेरा व माजरी निवासी दिव्यांग राष्ट्रीय किर्केट खिलाड़ी मनोज को 5100 ,5100 रुपये नकद व फूल मालाओं से उनके घर पहुंचकर पुरस्कृत कर स्वागत किया।वही ग्रामवासियो ने कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन व रानी देवयानी को स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर जमकर बधाई दी।इस मौके पर कुँवर प्रणव सिंह चैम्पियन ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि राज्य सरकार द्वारा इन दोनों होनहार खिलाड़ियों का सम्मान प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा जल्द किया जायेगा।

उत्तराखंड