स्थानीय विधायक फुरकान ने जर्जर पुल का मुद्दा विधान सभा मे पुरजोर तरीके से उठाया,फिर मिला सरकार का पुराण आश्वासन,,,,
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
धार्मिक नगरी पिरान कलियर में जर्जर हालत पुल की मरम्मत कराने का मुद्दा आज विधान सभा मे उठाकर पुल की मरम्मत कराने में आ रही परेशानी की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित किया।उन्होंने जब से पुल जर्जर हालत में पड़ा हुआ है तभी से लगातार विधान सभा मे इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाकर क्षेत्रिय लोगो की समस्या दूर करने की मांग सरकार से की है।उन्होंने आज बार बार सत्र के दौरान सिंचाई मंत्री से यह जानने की कोशिश की कि जब एक किलोमीटर दूरी पर मेहवड व धनोरी के पुल की मरमत का कार्य राज्य सरकार द्वारा पीडब्लूडी स3 कराया है तो कलियर के पुल की मरम्मत को यूपी सरकार के द्वारा कराए जाने के प्रयास बताकर क्यों लटकाया जा रहा है।सरकार की तरफ से कोई सन्तोष जनक उत्तर न मिलने पर विधायक फुरकान अहमद ने धार्मिक नगरी की अनदेखी ओर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है।