भोलेनाथ के भक्तों के लिये कलियर नगर पंचायत ने कावड़ पटरी पर किया विशाल भंडारे का आयोजन,,,

भोलेनाथ के भक्तों के लिये कलियर नगर पंचायत ने कावड़ पटरी पर किया विशाल भंडारे का आयोजन,,,

भोलेनाथ के भक्तों के लिये नगर पंचायत ने कावड़ पटरी पर किया विशाल भंडारे का आयोजन,,,
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक पिरान कलियर नगर पंचायत क्षेत्र से भोलेनाथ के भक्तों के कावड़ पटरी से गुजरने के लिये अधिशासी अधिकारी आर एस रावत व अध्यक्ष प्रतिनिधि सफक्कत अली की पहल पर पूरे बोर्ड ने एक विशाल भंडारे का आयोजन कर भोलो की सेवा करने का इस वर्ष बड़ा पुनः का कार्य कर श्रद्धालुओ का जो दिल जीतने का कार्य किया उसकी प्रशंसा चारो तरफ आम हो रही है ,वही क्षेत्रीय लोगो ने सुझाव स्वरूप नगर पंचायत बोर्ड से गुजारिश की है कि प्रतिवर्ष हिन्दू मुस्लिम एकता की प्रतीक दरगाह साबिर पाक पर उर्स के समय आने वाले लाखों जायरीनों की सुविधा के लिये भी कावड़ जैसे विशाल भंडारे का आयोजन उर्स के दौरान करना चाहिये।आज नगर पंचायत द्वारा विशाल भंडारे में बाबा भोले नाथ के भक्तों ने भी प्रशाद चख कर नगर पंचायत की सराहना की ।इस मौके पर नगर पंचायत बोर्ड के सभासद गण गुलफाम,दिलशाद,इस्तखार प्रधान,अकरम साबरी होटल वाले,नाजिम त्यागी,श्याम कुमार,भूरा आदि सभी स्टाफ मौजूद रहे ओर शिव भक्तों की सेवा करते रहे

उत्तराखंड