कम समय मे लूट की घटना का खुलासा करने पर थाना पुलिस कलियर की चारो तरफ हो रही सराहना,,,

कम समय मे लूट की घटना का खुलासा करने पर थाना पुलिस कलियर की चारो तरफ हो रही सराहना,,,

कम समय मे लूट की घटना का खुलासा करने पर थाना पुलिस कलियर की चारो तरफ हो रही सराहना,,,

बेडपुर निवासी सलमान को चोरी हुई मोटरसाइकिल सहित दबोच भेजा जेल,मुकरर्बपुर निवासी एक फरार,,,


रुड़की/कलियर
अनवर राणा
पिरान कलियर थाना क्षेत्र मेहवड पुल के समीप कल इमलीखेड़ा निवासी एक व्यक्ति से दो अज्ञात लोगों ने मोटर साइकिल ,नगदी व मोबाइल लूट लिया था।थाना अध्यक्ष मनोहर भंडारी के कुशल नेतृत्व में थाना कलियर पुलिस ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर घटना के तुरंत बाद लूट की घटना का पर्दाफाश करने के लिये दो टीमो का गठन कर लुटेरों की तलाश शुरू की।पुलिस टीम द्वारा माजरी गांव के चौक पर चेकिंग चलाया जा रहा था,तभी दो मोटर साइकिल सवार पुलिस को देखकर पीर बाबा वाले रॉड की तरफ घूमकर भागने का प्रयास करने लगे तो पुलिस की नजर उनपर पड़ी ओर सरकारी वाहन से उनका पीछा किया।लेकिन मोटर साइकिल सवार कलियर अब्दलशाह रोड की तरफ से भागने लगे पुलिस टीम को पीछा करते देख घबराहट में उनकी मोटर साइकिल गिर गयी और भागने लगे तभी पुलिस टीम ने मौके से सलमान पुत्र आलम निवासी बेडपुर को दबोच लिया ओर दूसरा लुटेरा अब्दुर्रहमान पुत्र रईश निवासी मुक़र्बपुर भागने सफल हो गया।पकड़े गये युवक ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम पता बताया ओर भागने वाले का नाम पता बताया है।थाना पुलिस ने पकड़े गये युवक सलमान से मोटरसाइकिल बरामद कर युवक को जेल भेज दिया ओर फरार साथी की तलाश सरगर्मी से शुरू कर दी है।इस घटना का कम समय मे पर्दाफास करने पर पुलिस की चारो ओर सराहना हो रही है।घटना का खुलासा पुलिस अधीक्षक रुड़की(देहात)के कार्यालय पर किया गया।पकड़ने वाली टीम में थाना अध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी,उपनिरीक्षक नवीन नेगी,कॉन्स्टेबल संजय पाल,सोनू कुमार,इलियास अली,राहुल नेगी,तेजपाल,कॉन्स्टेबल(चालक)संजीव कुमार,मोहर सिंह,होमगार्ड धर्मेन्द्र सामिल रहे।

उत्तराखंड