शासन प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से जूनियर हाइस्कूल तालाब में तब्दील,,,

शासन प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से जूनियर हाइस्कूल तालाब में तब्दील,,,

शासन प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से जूनियर हाइस्कूल तालाब में तब्दील,,,

रुड़की
अनवर राणा
झबरेड़ा विधान सभा के इकबालपुर कमलपुर गांव में स्थित जूनियर हाइस्कूल का हाल देखकर यहां के विकास पुरुष कहे जाने वाले विधायको व जनप्रतिनिधियों पर प्रश्नचिन्ह कहे या फिर शिक्षा की अलख जगाने के मंदिर की तरफ किसी भी जनप्रतिनिधि ने क्यों ध्यान नही दिया यह एक बड़ा सवाल है।विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की बात करे तो इस तालाब नुमा स्कूल से पता चलता है कि शिक्षा के नाम पर कितना सजग है यह शिक्षा विभाग ओर बच्चों के स्कूल में घुसने का रास्ता बंद है तो फिर यहां पर अध्यापक कैसे बच्चों को शिक्षा मुहैय्या करा रहे ओर शिक्षा विभाग को क्यों अवगत कराकर शिक्षा के इस मंदिर की हालत सुधार ने के प्रयास नही किये जा रहे हैं।विधायक से लेकर जिला पंचायत व ग्राम प्रधान तक इस ज्वलन्त समस्या की तरफ कोई ध्यान नही दे रहे है ऐसे में बच्चे शिक्षित कैसे होंगे यह बड़ा सवाल है?

उत्तराखंड