वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सचिन गुप्ता तथा समाजसेवी रोबिन चौधरी ने उस्ताद,खलीफाओं का इमली रोड़ पर किया सम्मान ,,,

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सचिन गुप्ता तथा समाजसेवी रोबिन चौधरी ने उस्ताद,खलीफाओं का इमली रोड़ पर किया सम्मान ,,,

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सचिन गुप्ता तथा समाजसेवी रोबिन चौधरी ने उस्ताद,खलीफाओं का किया सम्मान ,,,

रुड़की

अनवर राणा

वर्षों पुराना चला आ रहा मोहम्मद अकरम का इंडियन अंजुमन अखाड़ा के उस्ताद तथा खलीफाओं का सम्मान कार्यक्रम इमली रोड पर किया गया,जिसमें वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सचिन गुप्ता तथा समाजसेवी रोबिन चौधरी ने उस्ताद,खलीफाओं का सम्मान किया।सम्मान करते हुए अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यह अखाड़ा दशकों से परंपरागत तरीके से हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में प्रतिवर्ष अखाड़े का कार्यक्रम आयोजित करता है,जिसमें युवा-बच्चे लाठी,डंडे,आग का गोला आदि माध्यम से हैरतअंगेज प्रदर्शन करते हैं।उन्होंने कहा कि हजरत इमाम हुसैन ने सदियों पहले मानवता की रक्षा के लिए अपनी जान की कुर्बानी दी थी,वे जुल्म के आगे नहीं झुके तथा अपने परिवार सहित भूखे-प्यासे रहकर कई दिनों तक जालिमों से मुकाबला करते रहे और शहीद हो गए।उन्होंने कहा कि बुराई के खात्मे के लिए आज हम सब को उनके आदर्शों का अनुपालन करना चाहिए।इस दौरान इंडियन अंजुमन अखाड़ा के सदस्यों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए।इस अवसर पर सलमान फरीदी,अब्दुल कादिर,निसार अहमद,उस्ताद इरशाद अहमद,उस्ताद साबिर अली,उस्ताद मोहम्मद राशिद,उस्ताद मोहम्मद इमरान,मोहम्मद साजिद, सलीम अब्बासी,जब्बार अब्बासी,मोहम्मद उस्ताद नसीम आदि मौजूद रहे।

उत्तराखंड