धमकी देने वाले कथित भाजपा नेता के खिलाफ लेखपाल ने मुकद्दमा करने की लगाई गुहार,,,
लेखपाल की तहरीर के आधार पर जांच कर होगा मुकद्दमा पंजिकृत,,,थाना अध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
पिरान कलियर में सरकारी जमीनों से अवैध अतिक्रमण करने की कार्यवाही के दौरान दो दिन पूर्व धनोरी रोड पर जुग्गी में रहने वाले कथित भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारा विरोध कर लेखपाल को धमकी देते हुवे कहा गया था कि नोकर हो नोकर रहो शाम तक ट्रांसफर करा दूंगा में मदन कौशिक पूर्व मंत्री का खास हूँ।लेखपाल ने तहसीलदार की अगुवाई में अवैध अतिक्रमण का कार्य जारी रख कथित नेता की झोंपड़ी तोड़ने की कार्यवाही पूरी की।लेकिन कथित नेता द्वारा लेखपाल के सरकारी कार्य मे बाधा पहुंचाई ओर कड़े शब्दों में धमकी को लेकर आज थाना कलियर पहुंच कर तहरीर दी गयी।थाना अध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी का कहना है कि तहरीर आयी है ओर तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करने की तैयारी हो रही है।