विकास कार्यो को ओर बुलन्दियों पहुंचाने के लिये विधायक हाजी फुरकान ने श्रीमती शीबा राव के पक्ष में मतदान करने की जनता से की अपील ,,,

विकास कार्यो को ओर बुलन्दियों पहुंचाने के लिये विधायक हाजी फुरकान ने श्रीमती शीबा राव के पक्ष में मतदान करने की जनता से की अपील ,,,

विकास कार्यो को ओर बुलन्दियों पहुंचाने के लिये विधायक हाजी फुरकान ने श्रीमती शीबा राव के पक्ष में मतदान करने की जनता से की अपील ,,,
रुड़की।
अनवर राणा
चुनाव संग्राम::बढ़ेडी जिला पंचायत सीट से कॉंग्रेस के प्रत्याशी के रूप में मरहूम प्रधान राव शकील मोहम्मद की पुत्रवधू श्रीमती शीबा की दावेदारी दिनप्रतिदिन मजबूत होती जा रही है।क्योंकि इस क्षेत्र से शकील परिवार की गहरी पकड़ पहले से ही उनके कार्यो से बनी हुई है।दूसरी बात कोंग्रेश पार्टी के विकास पुरुष के नाम से जाने जाने वाले लोकपिर्य विधायक हाजी फुरकान अहमद की प्रतिष्ठा से जुड़ी समझी जाने वाली यह सीट कॉंग्रेस पार्टी गढ़ भी मानी जाने लगी है।इसी के चलते कॉंग्रेस के दिग्गजो हज कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राव शेर मोहमद व पूर्व ब्लॉक प्रमुख राव इरशाद सहित कॉंग्रेस यूथ के प्रदेशीय नेता शाहिल राणा आदि ने भी विधायक फुरकान अहमद के कंधे से कंधा मिलाकर आज हजारों लोगों की बैठक कर राव आजम व उनके चाचा राव नावेद चेयरमैन की राजनीतिक मजबूती के लिये बैठक कर श्रीमती शीबा राव के चुनाव निशान कैंची पर मुहर लगाने की जनता से बढ़ेडी गांव में की है।इस बैठक में हजारों की तादाद में जिम्मेदार लोगों ने शिरकत कर राव आजम शकील व राव नवेद चेयरमैन के हाथो को मजबुग करने की बात कही है।इस मौके पर क्षेत्र के विकास कार्यो को ओर बुलन्दियों पर पहुंचाने के लिये क्षेत्रीय विधायक हाजी फुरकान अहमद ने श्रीमती शीबा राव के पक्ष में मतदान करने की अपील की है।

उत्तराखंड