उजेफा पत्नी राव अजमत व शीबा पत्नी राव शाह आलम ने अपने  अपने परिवार के साथ चुनावी रण  को बनाया दिलचस्प,,,

उजेफा पत्नी राव अजमत व शीबा पत्नी राव शाह आलम ने अपने  अपने परिवार के साथ चुनावी रण  को बनाया दिलचस्प,,,

उजेफा पत्नी राव अजमत व शीबा पत्नी राव शाह आलम ने अपने  अपने परिवार के साथ चुनावी रण  को बनाया दिलचस्प,,,

बसपा ,कॉंग्रेस,भाजपा व निर्दलीय सभी ने बढ़ेडी सीट पर झोंकी ताकत,

रुड़की:

अनवर राणा

जनपद हरिद्वार को जिला पंचायत सीट बढ़ेडी राजपूतां के सभी प्रतियासियो ने अपनी अपनी जीत के लिये जीतोड़ मेहनत करने शुरू की हुई है।क्या बसपा ,कॉंग्रेस,भाजपा व निर्दलीय जीत की बाजी को अपने अपने हक में लाने के लिये सभी दलों व निर्दलीय ने क्षेत्र की जनता को अपने अपने चुनाव चिन्ह पर 26 सितम्बर को मुहर लगाने की अपील पुरजोर शुरू की हुई है।यहां पर उजेफा पत्नी राव अजमत व शीबा ने अपने  अपने परिवार के साथ चुनाव बड़े ही रोचक मूड में पहुंच दिया है। जिलापंचायत बढ़ेडी राजपूतान सीट से निर्दलीय उम्मीदवार उजेफा राव पुत्रवधू राव अजमत खाँ चुनाव मैदान में अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है। क्षेत्र के विकास का मुद्दा लेकर जनता के बीच पहुँचे राव अज़मत खाँ को सभी वर्गों का भरपूर समर्थन मिल रहा है ।  वही  कॉंग्रेस व बसपा तथा भाजपा के प्रतियासी भी हर एक ट्रिक से जनता को अपने पक्ष में लगाने में लगे हुवे हैं।  उजेफा राव अन्य प्रत्याशियों के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर सामने है। राव अजमत खाँ अपने समर्थको के साथ लगातार जनता के बीच बने हुए है और घर घर जाकर वोट की अपील कर रहे है।

उत्तराखंड