भारी बारिश ओर कीचड़ में उजेफा व शीबा के समर्थक जीत के लिये कर रहे भरसक प्रयास,,,
जीत की बिसात बिछाते हुवे मतदाताओं से अपने अपने चुनाव चिन्ह कलम दवात ओर कैंची पर मुहर लगा वोट देने की कर रहे अपील,,,
रुड़की।
अनवर राणा
जनपद हरिद्वार में होने वाले पंचायत चुनाव के सभी प्रतियासियो को चुनाव चिन्ह आवंटित हो जाने के बाद सभी ने अपने क्षेत्रों में मतदाताओं से वोट देने की अपील करते हुवे अपनी अपनी जीत पक्की करने की बिसात बिछाई है।जनता भी इस महापर्व में हिस्सा लेने के लिये जोड़ घटाओ कर प्रतियासी का चयन कर उनकी नय्या पार लगाने की सोच रही है।जनपद हरिद्वार की हॉट सीट बनी बढ़ेडी राजपुताना सीट पर स्वर्गीय राव शकील प्रधान की पुत्र वधु अपने ससुर व परिवार की विरासत को आगे बढ़ाते हुवे जिला पंचयय सदस्य बढ़ेडी से चुनाव मैदान में कैंची के निशान के साथ जनता के बीच पहुंच अपनी जीत पक्की करने के लिये समर्थकों के साथ प्रयास कर रही है।वहीं गांव व जिले की राजनीति में अच्छा खासा दखल रखने वाले परिवार से ताल्लुक रखने वाले राव अजमत ने अपनी पुत्रबधू उजेफा राव को चुनाव मैदान में उतार कर इस सीट को जनपद की हॉट सीट बना दिया है।वैसे तो इस सीट पर भाजपा,कॉंग्रेस व बसपा प्रतियाशी भी चुनाव मैदान में है।लेकिन यहां उजेफा राव व राव शीबा में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।इस सबके बाद ग्रामीण क्षेत्र में चुनावी महापर्व की गहमागहमी ने जोर पकड़ लिया है।दो दिन से हो रही रिमझिम बारिश के मौसम में जनता भी चुनावी गर्माहट का मजा ले रही है तो वहीं सभी प्रतियाशी जोर आजमाइश में लगे हुवे हैं।