:दबंगता: दरगाह प्रबंधन के आदेशों को जूते की नोख पर रखने वाला फोर व्हीलर पार्किंग

:दबंगता: दरगाह प्रबंधन के आदेशों को जूते की नोख पर रखने वाला फोर व्हीलर पार्किंग

किसकी  की शय पर पार्किंग ठेकेदार का चल रहा  गोरखधंधा…

प्रबंधन तंत्र चार माह में भी नही लगवा पाया रेट लिस्ट…

दरगाह प्रबधक से लेकर उच्चाधिकारियों तक के संज्ञान चार महीने से पार्किंग ठेकेदार की पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली ,रेट लिस्ट न लगाने की सूचना,,,

पिरान कलियर:

अनवर राणा

करीब चार महीनों से दरगाह प्रबंधन के आदेशों को जूते की नोख पर रखने वाला फोर व्हीलर पार्किंग ठेकेदार पूरे प्रबंधन तंत्र पर सवालियां निशान लगा रहा है, और बिडम्बना ये है कि दरगाह प्रबंधक आंख मूंदे तमाशा देख रहे है। दरअसल करीब चार माह पूर्व फोर व्हीलर पार्किंग का ठेका दर्जनों नियम (शर्तो) के साथ छोड़ा गया था, जिसमे साफ-साफ लिखा गया था कि पार्किंग स्थल पर रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य रहेगा, साथ ही छोटे वाहन से 30 और बड़े वाहन जैसे बस-ट्रक आदि से 50 रुपये पार्किंग शुल्क वसूला जाएगा, इससे पूर्व कई बार अधिक वसूली की खबरे प्रकाश में आचुकि है, जो दरगाह प्रबधक से लेकर उच्चाधिकारियों तक के संज्ञान में है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर अभी तक जीरो है, वही रेट लिस्ट की अगर बात की जाए तो ठेकेदार ने प्रबंधन तंत्र को साफ-साफ ठेंगा दिखाते हुए अभी तक रेट लिस्ट नही लगाई है, जबकि दरगाह कार्यालय की ओर से भी कई बार रेट लिस्ट लगाने की चेतावनी दी जा चुकी है। सूत्र बताते है कि ठेकेदार दरगाह प्रबंधक की शय पर इस गोरखधंधे को अंजाम दे रहा है। यही वजह है कि ठेकेदार बेखौफ होकर ठेके की शर्तों को जूते की नोक पर रख रहा है और प्रबंधन तंत्र ठेकेदार के आगे लाचार दिखाई पड़ रहा है।

उत्तराखंड