उमरा करके घर लौटने पर गद्दीनशींन साबिर पाक का रुड़की से लेकर कलियर तक फूलमालाओं से किया खेरमखदम,,,
रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
दरगाह साबिर पाक के गद्दीनशीन अली शाह मियां के हज उमरा से लौटने पर साबिर के अक़ीददत मन्द लोगो ने रुड़की पहुंचकर फूलमालाओं से रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया।इसके बाद गद्दीनशीन के कलियर पहुंचने पर स्थानीय लोगो ने उनके घर पहुंच कर उनका माला पहना कर खेरमखदम किया।स्वागत करने वालो में मिया असद ,नायाब गद्दीनशीन उनके छोटे भाई यावर शाह,शाह सुहेल,नौमी मिया,पत्रकार मनव्वर हुसैन,पत्रकार परवेज आलम,राव तसलीम खां आदि लोगो सहित भारी संख्या में अक़ीददत मन्द लोग उपस्थित रहे।