दरगाह प्रबंधतंत्र के द्वारा लावारिश कर छोड़ा गया वीआईपी गेस्ट हाउस का लगभग 40 लाख से होगा सौन्दर्यकरण,,,

दरगाह प्रबंधतंत्र के द्वारा लावारिश कर छोड़ा गया वीआईपी गेस्ट हाउस का लगभग 40 लाख से होगा सौन्दर्यकरण,,,

दरगाह प्रबंधतंत्र के द्वारा लावारिश कर छोड़ा गया वीआईपी गेस्ट हाउस का 40 लाख से होगा सौन्दर्यकरण,,,

रिसीवर सलीम खान ने किया था दरगाह वीआईपी गेस्ट हाउस का जीर्णोद्धार ,,,
रुड़की/कलियर

अनवर राणा।

दरगाह प्रबंधतंत्र की अनदेखी कहें या अक्लमंदी जो दरगाह में आने वाले वीआईपी लोगो के ठहरने के लिये पूर्व रिसीवर दरगाह सलीम खान के द्वारा लगभग 20 वर्ष पूर्व वीआईपी गेस्ट हाउस का जीर्णोद्धार इसलिये किया था कि यहां पर आने वाले देश विदेश के वीआईपी जायरीन ठहरेंगे लेकिन यहां के प्रबंधतंत्र की अनदेखी व जानबूझकर उसको जर्जर हालत का हवाला देकर कोरोना काल मे बंद कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जा चुकी थी ताकि नये गेस्ट हाउस के निर्माण के लिये दरगाह के दान के पैसे से कमीशन खोरी कर अपनी जेब भरने का काम कर सके।जबकि वीआईपी गेस्ट हाउस की मरम्मत व देखभाल न होने से उक्त दरगाह के एकमात्र गेस्टहाउस की हालत बद से बदतर करने में दरगाह प्रबंतन्त्र का बड़ा रोल है।अब आगामी उर्स की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कसी हुई है ओर यहां पर आने वाले जायरीनों की सुविधा के लिये अनेक निर्माण कार्य किये जा रहे। वीआईपी गेस्ट हाउस की मरम्मत कर देश विदेश के मेहमानों के लिये फिर से चकचोन्द किया जा रहा है।गेस्ट हाउस की मरम्मत से विदेशी मेहमानों सहित वीआईपी गेस्ट को भी ठहराया जायेगा।जिला प्रशासन के इस कदम की सराहना जायरीनों के द्वारा की जा रही है।

उत्तराखंड