चुनाव शुरू होने से परिणाम आने तक पुलिस बल सावधानीपूर्वक रहे सतर्क,,,एसएसपी हरिद्वार

चुनाव शुरू होने से परिणाम आने तक पुलिस बल सावधानीपूर्वक रहे सतर्क,,,एसएसपी हरिद्वार

26 सितम्बर को मतदान, 28 को है मतगणना
शांति से कीजिए मतदान, किसी से न उलझना,,,डीएम विनय शंकर पांडेय

जनपद पुलिस व प्रशासन के सुपर जोनल, जोनल व सेक्टर के मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारीगण एवं समस्त पुलिस बल को किया ब्रीफ,,,

चुनाव शुरू होने से परिणाम आने तक पुलिस बल सावधानीपूर्वक रहे सतर्क,,,एसएसपी हरिद्वार

हरिद्वार ।

ब्यूरो

अनवर राणा।

जनपद में दिनांक 26/09/22 को आगामी पंचायत चुनाव का मतदान दिवस है। जिसके लिए पुलिस व प्रशासन के अधिकारीगण विगत कई दिनों से रात-दिन एक करते हुए इस चुनाव को सकुशल संपन्न किए जाने हेतु लगातार प्रयासरत हैं।

इसी कड़ी में आज जनपद के DM श्री विनय शंकर पांडे व DIG/SSP डॉ0 योगेंद्र सिंह रावत द्वारा कुछ-कुछ घंटों के अंतराल में जनपद में विकास-खंडवार (पहले लक्सर फिर रूडकी तत्पश्चात रोशनाबाद में) चुनाव में लगे पुलिस व प्रशासन के सुपर जोनल, जोनल व सेक्टर के मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारीगण एवं समस्त पुलिस बल को भलीभांति ब्रीफ करते हुए स्पष्ट तौर पर “चुनाव शुरू होने से, चुनाव परिणाम आने तक” क्या क्या सावधानियां बरती जानी हैं, के बारे में विस्तार से ‘अवगत व आगाह’ करते हुए सतर्कता से चुनाव ड्यूटी कर इस बड़े आयोजन को सफल बनाने हेतु निर्देशित किया।

➡️ पूरे त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निवार्चन 2022 को
06 सुपर जोन
18 जोन,
133 सेक्टर में बांटा गया है जिसमें लगभग निम्न प्रकार से पुलिस बल तैनात रहेगा–

उत्तराखंड