किशनपुर से वरिष्ठ पत्रकार मो0 तहसीन पत्रकार व रहमतपुर से शहीद प्रधान ने लहराया जीत का परचम,,,
सुबोध राकेश के शेर के आगे ममता का प्रतियाशी धराशाई,,,
रुड़की।
अनवर राणा।
जनपद में हो रहे तिरस्त्रीय पंचायत चुनाव दो गांव की प्रधानी पर दिग्जजो की प्रतिष्ठा दांव पर लगी होने से हॉट सीट बनी थी,उन्ही गांव किशनपुर जमालपुर व रुड़की ब्लॉक की रहमतपुर सीट पर जनता ने अपना फैसला सुनकर कुछ दिग्जजो को नीचा ही नही दिखाया बल्कि विकास पुरुष के रूप में अपने जनप्रतिनिधि को चुनने का काम किया है।बहुत ही रोमांचक व कड़े मुकाबले में सुबोध राकेश के शेर वरिष्ठ पत्रकार मो0 तहसीन ने क्षेत्रीय विधायक भगवानपुर ममता राकेश के प्रतियाशी मो0 मुस्तफा को बुरी तरह पराजित कर जीत का परचम लहराया है।उन्होंने इस जीत को सभी ग्रामवासियो की जीत बताया ओर कहा कि किसी भी विकास कार्य मे कोई भेदभाव नही किया जाएगा।उन्होंने कहा कि पूरे ग्रामवासियो के लिये हमेशा उनके दरवाजे खुले रहेंगे।