मुख्य मंत्री की ओर से भेजी गई चादर वक्फ अध्यक्ष सादाब शम्स करेंगे दरगाह साबिर पाक के मजार पर पेश,,,

मुख्य मंत्री की ओर से भेजी गई चादर वक्फ अध्यक्ष सादाब शम्स करेंगे दरगाह साबिर पाक के मजार पर पेश,,,

मुख्य मंत्री की ओर से भेजी गई चादर वक्फ अध्यक्ष सादाब शम्स करेंगे दरगाह साबिर पाक के मजार पर पेश,,,

देहरादून।

अनवर राणा

उत्तराखण्ड और उत्तराखण्ड वासियों की सलामती, ख़ुशहाली,तरक़्क़ी, अमनचैन के लिए तथा सारी बुरी बलाओं, परेशानी व मुसीबतों , बुरी नज़र से अपने इस चमन उत्तराखण्ड की हिफ़ाज़त के लिए आज 11:00 बजे बाबा साबिर पाक की दरगाह पर उत्तराखण्ड वासियों की ओर से चादर पेश करने के लिए वक़्फ़ बोर्ड उत्तराखण्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स के नेतृत्व में एक मुस्लिम प्रतिनिधि मण्डल भेजेंगे ।आज दोपहर सैकड़ों लोगों के साथ 2:30 पर पीरान कलियर शरीफ़ में बाबा साबिर पाक की दरगाह पर पर पेश की जाएगी ।

उत्तराखंड