एक सुपरवाइजर की लगी क्लॉस, दूसरे सुपरवाइजर ने कर दी चेयरमैन से अकेले मिलने की पेशकश..

एक सुपरवाइजर की लगी क्लॉस, दूसरे सुपरवाइजर ने कर दी चेयरमैन से अकेले मिलने की पेशकश..

दरगाह कार्यालय में वक्फ अध्यक्ष व विधायकों /वक्फ सदस्यों ने कार्यालय स्टाफ के कारनामो की मंगलवार को लगाई थी क्लास,,,

एक चर्चित सुपरवाइजर की वक्फ अध्यक्ष को गुप्त स्थान पर मिलने सम्बन्धी फोन कॉल बनी चर्चा का विषय,,,

पिरान कलियर:

अनवर राणा।

कलियर उर्स की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुँचे वक्फबोर्ड चेयरमैन और बोर्ड सदस्यों ने जब कार्यालय स्टॉफ की क्लॉस लगानी शुरू की तो इसी बीच एक चर्चित सुपरवाइजर का कारनामा चर्चाओं का विषय बन गया। दरअसल वक्फबोर्ड चेयरमैन और बोर्ड के सदस्य कार्यालय में बैठकर चर्चा कर रहे थे, तभी एक चर्चित सुपरवाइजर का फोन चेयरमैन शादाब शम्स के मोबाइल पर आया, और अकेले में मिलने की पेशकश की। ये बात जगजाहिर हुई तो मौजूद सदस्यों ने इस पर आपत्ति जताई। ये बात क्षेत्र में चर्चाओं का विषय बना हुआ है।
दरअसल मंगलवार को उत्तराखंड वक्फबोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स व बोर्ड सदस्य लक्सर विधायक हाजी मौ. शहजाद व मंगलौर विधायक सरवत करीम अंसारी समेत अन्य सदस्य सालाना उर्स मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पिरान कलियर पहुँचे थे, इस दौरान बोर्ड सदस्यों ने कार्यालय अधिकारियों की कारगुजारी पर नाराजगी जाहिर करते हुए एक सुपरवाइजर की जमकर क्लॉस लगाई। सुपरवाइजर की क्लॉस लगता देख एक चर्चित सुपरवाइजर वहां से खिसकता बना, और दूसरे स्थान पर जाकर वक्फबोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स को फोन किया और अकेले मिलने की पेशकश की। जब बोर्ड सदस्यों को ये बाद पता चली तो उन्होंने इस पर आपत्ति जताई। अब ये मामला क्षेत्र में चर्चाओं का विषय बना हुआ है। आखिरकार सुपरवाइजर चेयरमैन को अकेले में क्यों मिलना चाहता था, एक सवाल ये भी है कि सुपरवाइजर ने चेयरमैन को बैठक से अलग बुलाने की पेशकश फोन पर की इससे उसके बुलंद हौसले जगजाहिर हो रहे है। बहरहाल चर्चित सुपरवाइजर का ये कारनामा क्षेत्र में चर्चाओं का विषय बना हुआ है।

उत्तराखंड