भाजपा ने रुड़की ब्लॉक प्रमुख पद पर राव लूबरा पुत्री राव काले खां बढ़ेडी को पार्टी के प्रति वफादारी का दिया इनाम,,,

भाजपा ने रुड़की ब्लॉक प्रमुख पद पर राव लूबरा पुत्री राव काले खां बढ़ेडी को पार्टी के प्रति वफादारी का दिया इनाम,,,

राव काले खां कलियर विधान सभा सहित जनपद भर में जनता के बीच रखते है अहम मुकाम,पूर्व में भी दिखा चुके वफादारी के जौहर, ,,

भाजपा ने रुड़की ब्लॉक प्रमुख पद पर राव लूबरा पुत्री राव काले खां बढ़ेडी को पार्टी के प्रति वफादारी का दिया इनाम,,,
रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
राज्य हज समिति उत्तराखण्ड के सदस्य एवं पूर्व वक्फ बोर्ड चेयरमैन राव काले खां बढ़ेडी राजपुताना राजनीति में किसी की पहचान के मोहताज नही है ,बल्कि यूं कहें तो राजनीति में मंझे हुवे उस खिलाड़ी से गुर सीखकर अपनी अलग पहचान बनाई है जिसने पंचायत चुनाव हो या सहकारिता की राजनीति हो उसमें अपनी ताकत का हमेशा विरोधियों को अंदाजा कराया है चाहे परिणाम कुछ भी रहा हो।इसीलिये राव काले खां ओर उनके गुरु को सहकारिता राजनीति का धुरेन्द्र ही नही उत्तराखण्ड में इन चेले उस्ताद को भीष्मपितामह कहा जाता है।राव काले खां की बात यही खत्म नही होती बल्कि उन्होंने पूर्व में लँढोरा सीट में होने के नाते यहां से पूर्व विधायक हरिदास को जिताने में अहम रोल अदा किया तो वहीं ब्लॉक प्रमुखी रुड़की में पूर्व प्रमुख राव इरशाद से लेकर पिंकी चौधरी उसके बाद कपिल कुमार व नदीम को प्रमुख पद दिलाने में भी अपनी ताकत व प्रयास से चुनाव जितवाया है।वही जबसे भारतीय जनता पार्टी में आये है पूरी वफादारी से अपने गांव बढ़ेडी से सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को भारी वोट मुस्लिम समाज का दिया तो वही 2022 विधान सभा मे भाजपा प्रतियाशी के साथ कन्धा से कंधा मिलाकर अल्पसंख्यक मुस्लिम वोटरों पर जनपद भर में पकड़ होने का अंदाजा वोट दिलाकर पार्टी को कराया गया है।यही वजह है जो भाजपा पार्टी ने राव काले खां की वफादारी का इनाम उनकी पुत्री लूबरा राव को ब्लॉक प्रमुख पद पर बैठाने के लिये पार्टी का प्रतियासी घोषित कर दिया ओर इस बार भाजपा का पहला ब्लॉक प्रमुख राव काले खां देखने को मिलेगा।

उत्तराखंड