दीपावली हो या होली रुड़की के मीडिया गिफ्ट की कुछ चापलूस  करते है तिजारत,,,

दीपावली हो या होली रुड़की के मीडिया गिफ्ट की कुछ चापलूस करते है तिजारत,,,

दीपावली हो या होली रुड़की के मीडिया गिफ्ट की कुछ चापलूस करते है तिजारत,,,
रुड़की।
अनवर राणा।
दीपो के त्योहार दीपावली पर राजनेताओं द्वारा मीडिया को दिये जाने वाले गिफ्ट की भी बहुत पहले से ही कुछ दलाल व चापलूस लोग अपने कुछ चहेते मीडिया कर्मियों को गिफ्ट भेंट कर अपने सम्बन्ध स्थापित करने से बाज नही आते जबकि मुख्यमंत्री हो या पूर्व मुख्यमंत्री या सांसद हो चाहे विधायक दीपावली पर अपने शहर की पत्रकारिता में लगी मीडिया का सम्मान करने से कोई पीछे नही रहता है ।बस कुछ स्तम्भ कहने वाले चापलूस लोग राजनेताओं के तलवे चाटकर मीडिया गिफ्ट को अपने कब्जे में लेकर अपने कुछ चहेते लोगो मे कुछ गिफ्ट भेंट कर बाकी की तिजारत करने से भी गुरेज नही करते ऐसी चर्चा हर साल मीडिया कर्मियों की जुबान पर सुनी जाती रही है।ऐसा इसलिये भी होता रहा है कि कुछ लोग सिर्फ राजनीति करने के लिये व राजनेताओं के तलवे चाटने के लिये ही मीडिया का दम भर कर अपने आपको किसी पार्टी का मीडिया प्रवक्ता आदि आदि लक़ब से पहचान बनाने का काम करते है ओर राजनेता भी उन ऐसे चापलूस लोगो पर विश्वास कर अपनी ओर से मीडिया को दिये जाने वाले गिफ्ट वितरण का जिम्मेदार बनाकर अपनी सिरदर्दी समाप्त कर समझ लेते है कि पूरी मीडिया में हमारे द्वारा दिया गया उपहार व सम्मान पहुंच रहा होगा लेकिन चर्चा तो इस तरह की हर बार ही सुनने को मिलती है।

उत्तराखंड