लगातार गोकसी का जिमेदार कौन ?कहीं मीट सप्लायर की सांठगांठ तो नहीं,,,

लगातार गोकसी का जिमेदार कौन ?कहीं मीट सप्लायर की सांठगांठ तो नहीं,,,

305 किलो गौमांस कलियर पुलिस ने किया बरामद,चार को किया गिरफ्तार,,,

लगातार गोकसी का जिमेदार कौन ?कहीं मीट सप्लायर की सांठगांठ तो नहीं,क्षेत्र में चर्चा व्याप्त,,,

रुड़की/कलियर

अनवर राणा

कलियर थाना अध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि जनपद स्तर पर गोकशी की रोकथाम के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत। 25 अक्टूबर को थाना कलियर पुलिस द्वारा क्षेत्र में हो रही गोकशी की रोकथाम के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है जिसमे मुखबिर खास ने सूचना दी कि जवाईखेड़ा में सईद पुत्र मंजूर द्वारा अपने घर के अन्य लोगों के साथ गोकशी करवाई जा रही है। इस सूचना पर कलियर पुलिस टीम द्वारा जवाईखेड़ा श्मशान घाट वाली रोड पर सईद के मकान में छापा मारा गया जहा पर भारी गोकशी हो रही थी। पुलिस टीम को मौके से 305 किलो गौ मांस वह गोवंश के खुर्र तथा कटी गाय के आस पास चार छूरियां एक कुल्हाड़ी एक लकड़ी का गुटखा बाट तराजू वह पॉलिथीन बैग के साथ चार लोग शहीद पुत्र मंजूर उम्र 45 वर्ष निवासी जमाई खेड़ा,कलीम पुत्र वहीद उम्र 20 वर्ष निवासी इमाम साहब रोड,नोमान पुत्र वहीद उम्र 30 वर्ष निवासी जमाई खेड़ा थाना पिरान कलियर,वह आमिर पुत्र इनाम उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम शहीद चौक खालापार थाना मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया गया।वही कलियर पुलिस ने बताया कि मौके पर चिकित्सक को बुलाया गया था उपरोक्त बरामदगी व अभियुक्त गण की गिरफ्तारी के आधार पर थाना पिरान कलियर में अभियुक्त गणो के विरुद्ध मुकदमा संख्या 52 /2022 धारा 3/5 /11 अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया।पुलिस टीम थानाअध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी,उप निरीक्षक नवीन नेगी,कांस्टेबल दीपक रावत,कांस्टेबल राहुल,कांस्टेबल फुरकान आदि शामिल रहे।चर्चा यह भी क्षेत्र में हो रही है कि मीट सप्लायर के बिल की आड़ में ही गोंकसी का मांस क्षेत्र में बिकता है ओर मीट सप्लायर व सफेद पोस् लोगो का कुछ हद तक संरक्षण भी मिल रहा है यही वजह है कि कलियर जैसी पवित्र जगह को मोटी कमाई करने वाले लोग बदनाम करने में चले हुवे है।

उत्तराखंड