पीडब्लूडी की सड़क का एक टुकड़ा तीन साल में तीन बार बनता है पानी निकासी न होने से हालत बद से बदतर,,,
रुड़की।
अनवर राणा।
जनपद हरिद्वार के लोक निर्माण विभाग के भ्र्ष्टाचार व वित्तीय लाभ पाने का इससे अच्छा कोई तरीका नही हो सकता कि अच्छी सड़को को मरम्मत के नाम पर जेसीबी से तोड़कर एक बार नही तीन साल में तीन तीन बार बनाया जा रहा है।जबकि कलियर बिहारीगढ़ मार्ग प्रदेश की राजधानी को जोड़ने वाला मार्ग तो है ही वही विश्व प्रशिद्ध दरगाह साबिर पाक पर हरियाणा पंजाब से आने वाले श्रद्धालुओं का भी मेन रास्ता उसी सड़क से गुजरता है।बात कर रहे है भगवानपुर हरिद्वार बाईपास के बेड़पुर चौक से कलियर पहुंचने से पूर्व बीच मार्ग की जो हर साल पीडब्लूडी के अधिकारियों के द्वारा मोटे बजट से संवारने का काम किया जाता है,फिर भी यह टुकड़ा पानी निकासी के अभाव में इनकी करतूतों की पोल खोल देता है।अब फिर पीडब्लूडी के एक चर्चित ठेकेदार के द्वारा अभी हाल में बनी बेड़पुर की पुलिया की अप्रोच रोड़ तोड़कर सड़क नीची करने काम बहुत ही शातिराना ढंग से किया जा रहा है जिस कारण राहगीरों को परेशानी आज ही नही हमेशा उठाने पर मजबूर होना पड़ सकता है।लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी आंख बंद करके लोगो की आंखों में धूल झोंकने में लगे हुवे है।