फैक्ट्री के माँस सप्लायर के फर्जी बिल की आड़ में बेचा जा रहा प्रतिबंधित पशु का माँस,पुलिस की कार्यवाही के बावजूद लगातार पकड़े जा रहे गोवंश  हत्यारे,,,

फैक्ट्री के माँस सप्लायर के फर्जी बिल की आड़ में बेचा जा रहा प्रतिबंधित पशु का माँस,पुलिस की कार्यवाही के बावजूद लगातार पकड़े जा रहे गोवंश  हत्यारे,,,

हाईकोर्ट के सख्त आदेश माँस की दुकानों पर फैक्ट्री से बेचा जाये माँस ,,,,

फैक्ट्री के माँस सप्लायर के फर्जी बिल की आड़ में बेचा जा रहा प्रतिबंधित पशु का माँस,पुलिस की कार्यवाही के बावजूद लगातार पकड़े जा रहे गोवंश  हत्यारे,,,

रुड़की/कलियर
अनवर राणा।

कलियर थाना क्षेत्र से हफ्ता दस दिन में गौ मांस पकड़ा जाना कई सवाल खड़े करता है कि जब हाई कोर्ट के सख्त आदेश है कि मांस की सभी दुकानों पर मांस फेक्ट्री से लाकर ही बेचा जा सकता है।और हरिद्वार जिले में पशू वध करना कानूनी अपराध है उसके बाउजूद भी जिले में अवैध पशू कटान होरहा है आखिर इसका जिम्मेदार कौन।आपको बता दें कि कलियर थाना क्षेत्र मे कुछ मांस की दुकानों पर फेक्ट्री के मांस की आड़ में प्रतिबंध पशुओं का मांस बेचा जा रहा है जिन पर गोवंश टीम वह क्षेत्रीय पुलिस समय-समय पर कार्रवाई भी करती रहती है।लेकिन उसके बाउजूद भी क्षेत्र में अवैध पशू कटान जोरो पर चल रहा है और ग्रामीण क्षेत्रो से भी कलियर में कुछ मांस की दुकानों पर गोवंश का मांस सप्लाई होता है।सूत्रों की माने तो जो व्यक्ति रूड़की निवासी फेक्ट्री से मांस लाकर क्षेत्र की दुकानों पर मांस सप्लाई करता है वह बिना मांस दिये ही क्षेत्र के मांस दुकानदारों को फर्जी बिल भी बना कर देता है जिसकी आड़ में प्रतिबंध पशू का मांस बिक रहा है।

उत्तराखंड