किसानों ,मजदूरों व कामदारों के मुददों के लिये संघर्ष करने का फल प्रदेश सचिव बना कर प्रदेश अध्यक्ष भाकियू सेना ने दिया,,,

किसानों ,मजदूरों व कामदारों के मुददों के लिये संघर्ष करने का फल प्रदेश सचिव बना कर प्रदेश अध्यक्ष भाकियू सेना ने दिया,,,

किसानों ,मजदूरों व कामदारों के मुददों के लिये संघर्ष करने का फल प्रदेश सचिव बना कर प्रदेश अध्यक्ष भाकियू सेना ने दिया,,,
रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
भाकियू किसान सेना के प्रदेश अध्यक्ष हाफिज मोहम्मद इरफान ने कलियर मीडिया से मुखातिब होकर समीम साबरी कॉलोनी निवासी फिरोज खान के किसानों के मुद्दों पर लंबे संघर्ष को देखते हुवे प्रदेश सचिव भाकियू किसान सेना के पद पर नियुक्ति की जानकारी दी।उन्होंने इस मौके पर कहा कि फिरोज खान भाकियू किसान सेना के बैनर तले लंबे समय से किसानों के मुददों पर संघर्ष कर रहे थे ,जिन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष की संस्तुति पर प्रदेश सचिव का पद दिया गया है ओर उम्मीद की जाती है कि फिरोज खान पूर्व की तरह ही आगे चल कर किसानों मजदूरों व कामदारों के मुददों पर मुखर होकर कार्य करेंगे ।उन्होंने यह भी कहा कि चाहे बढ़ेडी अंडर पास का मुद्दा हो या कलियर दरगाह से खर्च पर उर्स भरवाने का मुद्दा हो सभी पर किसान सेना बड़ा आंदोलन करेगी।इस मौके पर सीनियर एडवोकेट नईम सिद्दीकी ने सफल संचालन किया ओर मुख्य रूप से प्रमुख महासचिव उत्तराखण्ड तौफीक अहमद,तहसील अध्यक्ष वसीम अहमद,मो0 नोशद,मुख्तयार,जिला सचिव कारी मेहरबान,ताबिश सिद्दीकी,समून मलिक,खानकाह अजीजी के खादिम सूफी रिहान मियां,अब्दुलसत्तार ,अहमद हसन आदि लोगो उपस्थित रहे।

उत्तराखंड