सीलिंग,वक्फ व सरकारी जमीनों पर अस्थायी तथा स्थायी रातदिन होता अवैध अतिक्रमण,प्रशासन सुस्त,,,

सीलिंग,वक्फ व सरकारी जमीनों पर अस्थायी तथा स्थायी रातदिन होता अवैध अतिक्रमण,प्रशासन सुस्त,,,

सीलिंग,वक्फ व सरकारी जमीनों पर अस्थायी तथा स्थायी रातदिन होता अवैध अतिक्रमण,प्रशासन सुस्त,,,

बार बार एलौंसमेन्ट फिर भी हटाये गये स्थानों पर हो रहा अवैध अतिक्रमण,,,
रुड़की।
अनवर राणा।
उत्तरीखण्ड गंगनहर उत्तर प्रदेश विभाग जहां करोड़ो रूपये के बजट को गंगनहर बन्दी कर साफ सफाई व निर्माण के नाम पर ठिकाने लगाने की खानापूर्ति में लगा हुआ है ,वही सिंचाई विभाग के कुछ अधिकारियों व कर्मचारियों की सांठगांठ से गंगनहर की पटरी के दोनों तरफ पड़ी खाली जगह पर भूमाफियाओं द्वारा कुछ हिस्सा निजी कास्त की जमीन खरीदकर रुड़की से लेकर नारसन बॉर्डर तक व रुड़की कलियर सहित हरिद्वार तक ही अवैध कब्जों का खेल रोजाना नये नये हथकण्डे अपनाकर किया जा रहा है।अगर यही हालत सिंचाई विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के रहे तो कुछ समय मे ही यह बेशकिम्मति जमीन अवैध अतिक्रमण करने वालो के चंगुल से कोई नही बचा पायेगा क्योंकि गंगनहर उत्तरप्रदेश की जमीनों पर हो रहे स्थाई व अस्थाई कच्चे व पक्के निर्माण को कोई रोकने वाला नही है।यही हालत क्षेत्र में सीलिंग व वक्फ /सीलिंग की जमीनों पर भी भूमाफियाओं के द्वारा रातदिन अवैध कब्जे कर स्थाई व अस्थाई कब्जे करने की घटना कलियर दरगाह क्षेत्र में रोजाना हो रहे एलौंसमेन्ट के बावजूद की जा रही है,लेकिन प्रशासन का कोई भी अधिकारी व कर्मचारी इस ओर ध्यान नही दे रहा है।उर्स के समय जिन स्थानों से अवैध अतिक्रमण हटाया गया था आज उक्त सभी स्थानों पर अवैध अतिक्रमण हो चुका है चाहे सीलिंग की सरकारी जमीन हो या वक्फ की या फिर सिंचाई विभाग उत्तरप्रदेश की जमीन हो हर जगह कलियर, धनोरी,रुड़की,बहादराबाद ,ज्वालापुर हरिद्वार तक यही हाल हो चुका है हर विभाग के कुछ कर्मचारियों की सेटिंग से यह खेल खेलने में माहिर भूमाफिया सरकारी जमीनों पर कब्जा कर अपनी तिजोरियों को भरने में दिनरात लगे हुवे है ,अवैध अतिक्रमण को हटाने के सम्बंध में जिला अधिकारी हरीद्वार के सख्त आदेश भी इन अधिकारियों व कर्मचारियों की नजरों में कोई मायने नही रखते।

उत्तराखंड