गृह मंत्री अमित शाह से मिले श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज व कैलाशानंद गिरी, कुंभ और राष्ट्र निर्माण पर चर्चा…

गृह मंत्री अमित शाह से मिले श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज व कैलाशानंद गिरी, कुंभ और राष्ट्र निर्माण पर चर्चा…

‘विकसित भारत’ के संकल्प में सनातन की भूमिका पर मंथन
गृह मंत्री अमित शाह से मिले श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज व कैलाशानंद गिरी, कुंभ और राष्ट्र निर्माण पर चर्चा…

नई दिल्ली/हरिद्वार:
देश के गृह मंत्री अमित शाह से पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने शिष्टाचार भेंट की। मुलाकात के दौरान आगामी कुंभ और ‘विकसित भारत’ की संकल्पना में सनातन धर्म की भूमिका को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।
दोनों संतों ने गृह मंत्री को बताया कि भारत के सशक्त और आत्मनिर्भर बनने की दिशा में सनातन मूल्य, भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिक चेतना मजबूत आधार प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में संत समाज की सकारात्मक और मार्गदर्शक भूमिका सदैव रही है और आगे भी रहेगी।
बैठक में यह भी बताया गया कि अखिल भारतीय सनातन परिषद, विभिन्न शैक्षणिक संस्थान और हरिद्वार नागरिक मंच लगातार इस दिशा में प्रयासरत हैं कि संतों के मार्गदर्शन में शासन और समाज के बीच बेहतर संवाद और समन्वय स्थापित हो सके। इससे सामाजिक समरसता के साथ-साथ राष्ट्रीय चेतना को भी मजबूती मिलती है।
श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने आगामी कुंभ को केवल धार्मिक आयोजन तक सीमित न मानते हुए इसे वैश्विक मंच पर भारत की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और सभ्यतागत शक्ति के प्रदर्शन का अवसर बताया। उनका कहना था कि कुंभ जैसे आयोजनों के माध्यम से दुनिया भारत की सनातन परंपरा, सहिष्णुता और एकता के संदेश से परिचित होती है।
गृह मंत्री अमित शाह ने भी संत समाज की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति और मूल्यों से जुड़कर ही ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को साकार किया जा सकता है। उन्होंने कुंभ के सफल आयोजन और सामाजिक सहभागिता के लिए हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

उत्तराखंड