हज 2019 की यात्रा के दौरान देखा गया कि भारत का मुसलमान अपने भारत देश से कितना प्रेम करता है। उत्तराखण्ड के हाजियों द्वारा अपनी पवित्र यात्रा जिसमें बेहत मेहनत के साथ पूरी की जाती है औैर लगभग 15 से 20 कि0मी0 की पैदल यात्रा कर दूसरे देश जिसमें भौगोलिक परिस्थितियों भारतीयो के लिए प्रतिकूल है और यहाॅ का तापमान 50 डि0 सै0 रहता है। ऐसी परिस्थितियों मे भी वह अपना जश्ने आजादी मनाना नहीं भूलें।दौरान भारतीय मुसलमान अपने देश की आजादी का जश्न मनाना नहीं भूले और पूरे जोश के साथ जश्ने आजादी मनाया गया। मक्का में तिरंगा लहराकर देश का मान बढाने वाले उत्तराखण्ड के वक्फ निरीक्षक श्री मौहम्मद अली द्वारा कहा गया कि हर मजहब अपने देश से मौहब्बत का संदेश देता है हर देशवासी को अपने मुल्क से मौहब्बत करनी चाहिए जैसे के देश की आजादी की लडाई में हमारे स्वतंन्त्रों संग्राम सैनानियों ने की, हर नौजवान के अन्दर देश के लिए अपनी जान न्यौछावर करने का जज्बा होना चाहिए और देश में नफरत फैलाने वालों को सबक सिखाना चाहिए।
उत्तराखण्ड के हाजियों द्वारा जश्ने आजादी के दिन अपने भारत देश की तरक्की और हिफाजत की दुआ मांगी और समस्त भारतवासियो के लिए शुभ संदेश भी भेजा। सउदी अरब में जश्ने आजादी पर उत्तराखण्ड के 07 खादिुमल हुज्जाज द्वारा यह व्यवस्था की गई जिसमें, डा0 जहाॅगीर आलम, वक्फ निरीक्षक मौहम्मद अली, शकील अहमद, सगीर अहमद, उमर खाॅन, निजामुद्दीन, नसीम अहमद के अलावा शकील अहमद उत्तराखण्ड पुलिस, सिब्तेन अली, आॅर्डिनैन्स देहरादून, डा. शकील अहमद, हाजी अब्दुल सत्तार, हाजी सरफराज, हाजी मौहम्मद ईकबाल, हाजी मौहम्म्मद अफसर, हाजी बिलाल अहमद, हाजी मोहसिन, हाजी मुजफफर अली उर्फ राजी चैधरी, हाजी नासिर भगवानुपर वाले, हाजी इरफान खान कुरडी वाले, हाजी मुस्तकीम गौड, हाजी हारून, हाजी जमील अहमद के साथ भारी संख्या में हाजी उपस्थित रहे।