विकास प्राधिकरण सचिव ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड के द्वारा प्रस्तावित हाइटेक पार्किंग स्थल के लिये मेला कोतवाली वाली भूमि पाई उपयुक्त
रुड़की/कलियर
अनवर राणा!
मुख्यमंत्री उत्तराखंड के प्रयास से कलियर दरगाह साबिर पाक क्षेत्र में एक हाइटेक पार्किन स्थल हरिद्वार हर की पौड़ी की तर्ज पर बनाना प्रस्तावित कर प्रशासन को जगह चिन्हित कर प्रस्ताव मंगवाया गया।आज विकास प्राधिकरण के सचिव के के मिश्र व राजस्व प्रशासन की टीम ने कलियर दरगाह के चारो तरफ पड़ी खाली जमीन की लोकेशन को रिकार्ड में भी मिलान कराया है।विकास प्राधिकरण सचिव ने अब्दाल साहब दरगाह क्षेत्र,मेला कोतवाली क्षेत्र झ हाउस के सामने सिंचाई विभाग की जमीन,का मोके पर निरीक्षण किया।बताया जा रहा है कि मेला कोतवाली क्षेत्र में हाइटेक पार्किंग स्थल बनाने के लिये सभी अधिकारियों को उपयुक्त जमीन पाई गई है।जिस जगह का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाना लगभग तय बताया जा रहा है।इस मौके पर अधिशासी अभियंता स्याम मोहन शर्मा,कानूनगो मंगेश त्यागी,लेखपाल चौहान आदि अधिकारी मौजूद रहे।