कलियर महमूदपुर के दो पक्षो में मारपीट से एक युवक गम्भीर रूप से घायल।

कलियर महमूदपुर के दो पक्षो में मारपीट से एक युवक गम्भीर रूप से घायल।

पिरान कलियर।
अनवर राणा!
पिरान कलियर स्थित पार्किंग के निकट दो पक्षो में किसी बात को लेकर मारपीट हो गई थी। मारपीट में एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसे रुड़की सिविल अस्पताल ले जाया गया, युवक की हालत गम्भीर देखते हुए उसे हरिद्वार रैफर कर दिया गया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार पिरान कलियर नगरपंचायत क्षेत्र के ग्राम महमूदपुर निवासी गुलाम अली ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पुत्र राजा को कुछ लोगो ने फोन करके कलियर स्थित पार्किंग में बुलाया जैसे ही राजा पार्किंग के निकट पहुँचा तो वह पहले से ही घाट लगाए तीन युवकों ने राजा के साथ मारपीट शुरू कर दी, और युवक को घायल कर दिया, तहरीर में बताया गया है कि युवक को पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गयी है, घटना की सूचना जैसे ही परिजनों को लगी तो उन्होंने कलियर पुलिस को सूचना दी और घायल युवक को रुड़की अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ युवक की हालत को गम्भीर देखते हुए हरिद्वार सरकारी अस्पताल में रैफर कर दिया गया। युवक के पिता ने तीन युवकों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। थाना प्रभारी अजय सिंह का कहना है तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

उत्तराखंड