उत्तरी खण्ड गंगनहर की रुड़की रोड़ कलियर पटरी पर बने आलीशान गेस्ट हाउस के सामने किया गया भूमाफियाओं का कब्जा एक समान कार्यवाही से हटाया जाएगा,सभी के सामने विभाग वन विभाग से लगवायेगा पेड़,,,,,।

उत्तरी खण्ड गंगनहर की रुड़की रोड़ कलियर पटरी पर बने आलीशान गेस्ट हाउस के सामने किया गया भूमाफियाओं का कब्जा एक समान कार्यवाही से हटाया जाएगा,सभी के सामने विभाग वन विभाग से लगवायेगा पेड़,,,,,।

यू पी सिंचाई विभाग के अधिकारियों का अजीब कारनामा,,,,।
रुड़की रोड कलियर में नहर पटरी की जमीन से सटा कर बनाये गये आलीशान गेस्ट हाउस के सामने से मैदान साफ कर किया गया कब्जा,,,,।
रुड़की।
अनवर राणा।
उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग उत्तरी खण्ड गंग नहर के अधिकारियों कर्मचारियों की कुम्भकर्णी नींद से रुड़की रोड कलियर में गंगनहर की पटरी को जेसीबी से समतल कर जमीन से सटी जगह पर आलीशान गेस्ट हाउस कई सालों से बनाकर विभाग की बेशकिम्मति पटरी पर कब्जा किया गया है।लेकिन विभाग के किसी भी अधिकारी व कर्मचारी की नींद नही टूटी।अब एक व्यक्ति द्वारा अपनी जमीन में बनाई गई दुकानों के सामने बने सिंचाई विभाग की पटरी में गड्ढो में मिट्टी डालकर रास्ता बनाया गया तो विभाग ने भी कुछ दलाल किस्म के लेखन कार्य से जुड़े लोगों की सूचना पर संज्ञान लेकर उस व्यक्ति के रास्ते मे तो गड्ढे खुदवाकर वन विभाग के कर्मचारियों को पेड़ लगाने के आदेश थमा दिया ,लेकिन आधा दर्जन के लगभग बने आलीशान गेस्ट हाउस स्वामियों के सामने कोई गड्ढा व पेड़ नही लगाने की कार्यवाही कर अपने आप को किस वजह से नतमस्तक कर दिया यह एक बड़ा सवाल है जिसको लेकर क्षेत्र में चर्चा व्याप्त है।अब देखना यह होगा कि सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश उत्तरी खण्ड गंगनहर के अधिकारी खाली पड़ी पटरी पर कब्जामुक्त कराकर पेड़ लगवाती है या सिर्फ महज एक ही व्यक्ति का रास्ता बंद कर खानापूर्ति की जाएगी।सिंचाई विभाग उत्तरी खण्ड गंगनहर उत्तर प्रदेश स्थित रुड़की जूनियर इंजीनियर शंकर सिंह चौहान का कहना है कि पूरा मामला अधिकारियों के संज्ञान में पहुंच गया है जो भी कार्यवाही होगी सभी के लिये होगी किसी एक व्यक्ति पर कोई कार्यवाही नही होगी ।

उत्तर प्रदेश