खाकी पर हाथ उठाने वाले फर्जी खादिम व किसी भी अपराधी को  बख्शेगी कलियर थाना पुलिस,,,,जगमोहन थाना प्रभारी  *खाकी पर हाथ उठाने मारपीट करने वाले फर्जी खादिम के खिलाफ संगीन धाराओं में थाना

खाकी पर हाथ उठाने वाले फर्जी खादिम व किसी भी अपराधी को बख्शेगी कलियर थाना पुलिस,,,,जगमोहन थाना प्रभारी *खाकी पर हाथ उठाने मारपीट करने वाले फर्जी खादिम के खिलाफ संगीन धाराओं में थाना

खाकी पर हाथ उठाने वाले फर्जी खादिम व किसी भी अपराधी को नही बख्शेगी कलियर थाना पुलिस,,,,जगमोहन थाना प्रभारी

 

खाकी पर हाथ उठाने मारपीट करने वाले फर्जी खादिम के खिलाफ संगीन धाराओं में थाना पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज किया*

पिरान कलियर
अनवर राणा।

थाना पुलिस की फर्जी खादिम द्वारा पीआरडी महिला से बदसलूकी,सरकारी कार्य में बाधा डालने मारपीट कर जान से मारने की धमकी की धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर खाकी की खनक का असर की चौतरफा प्रशंसा हो रही है।गुरुवार को महिला पीआरडी फार्मिदा राव को ड्यूटी के दौरान महमूदपुर निवासी इमरान ने जबरदस्ती जायरीनों को अंदर ले जाने की जिदकर ड्यूटी करने वाली महिला की वर्दी पर हाथ डालकर फाड़ दी और उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया था।पीड़ित ने थाना पुलिस कलियर में तहरीर देकर सरकारी कार्य में बाधा,वर्दी फाड़ने व मारपीट की घटना में कानूनी कार्यवाही की मांग की थी।तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखकर घटना को सही पाया।अनेक फर्जी खादिम दरगाह पर खड़े होकर जायरीनों से अवैध वसूली करते है।
*थाना अध्यक्ष का कहना है की आरोपी को धरपकड़ के प्रयास पुलिस ने तेज कर दिये है।महिला पीआरडी की तहरीर पर मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है।आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।

उत्तराखंड