कलियर, महमूदपुर के दो युवक गिरफ्तार , नशीली दवाइयों की तस्करी में ड्रग्स विभाग व कलियर थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता,,,।

कलियर, महमूदपुर के दो युवक गिरफ्तार , नशीली दवाइयों की तस्करी में ड्रग्स विभाग व कलियर थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता,,,।

कलियर, महमूदपुर के दो युवक गिरफ्तार , नशीली दवाइयों की तस्करी में ड्रग्स विभाग व कलियर थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
पिरान कलियर धार्मिक स्थल होने के साथ साथ नशीली दवाई तस्करी करने का महफूज स्थान बना हुआ है।क्षेत्र में कोई स्वास्थ्य केंद्र न होने के बावजूद बिना डिग्री धारियों ने ही मेडिकल स्टोर खोलकर नशीली दवाइयों का कारोबार पंजाब , हरियाणा तथा अन्य प्रदेशों तक फैला रखा है।इस काले कारोबार में कई बार स्थानीय मेडिकल सचालको को पंजाब पुलिस गिरफ्तार कर ले जा चुकी है जिनके खिलाफ आज भी केश चल रहे है।सोनवार को ड्रग्स विभाग की टीम व थाना कलियर पुलिस को सूचना मिली कि बड़ी संख्या में नशीली दवाइयों का जखीरा तस्करों द्वारा किसी को धनोरी के किसी स्थान पर पहुंचना है।सूचना पर कलियर थाना प्रभारी जगमोहन रमोला ने ततपरता से ड्रग्स विभाग के साथ पुलिस टीम को उक्त स्थान के आसपास लगया। इस कार्यवाही में दो युवकों को पुलिस व ड्रग्स विभाग की टीम ने रंगेहाथ नशीली दवाइयों के बड़े जखीरे के साथ गिरफ्तार कर लिया।थाना कलियर पर लाकर पकड़े गए तस्करों से पूछताछ कर पुलिस व ड्रग्स विभाग की टीम कानूनी कार्यवाही सुसंगत धाराओं में करने व आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी में लगी है।

उत्तराखंड