दिल्ली मॉडल की तर्ज पर उत्तराखंड का विकास होगा शिक्षा,स्वास्थ्य,और बिजली के अलावा व्यपारियों को देंगे बेहतर सुविधाएं,,,,रजिया बेग एडवोकेट
रुड़की
अनवर राणा।
कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश सचिव रहे नरेश प्रिंस अपने सैकड़ों साथियों के साथ आज गुरुवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हुवे । बीटी गंज में एक भव्य कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है । कार्यक्रम में दिल्ली से आम आदमी पार्टी के विधायक एवं उत्तराखंड के आम आदमी पार्टी के सहप्रभारी प्रवीण कुमार,देहरादून से आप नेत्री एडवोकेट रज़िया बेग, प्रदेश उपाध्यक्ष शारिक अफ़रोज़ आदि बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे।
इस दौरान आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले नरेश प्रिंस ने कॉंग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया कि उन्होंने 32 सालों तक कांग्रेस की दिन रात सेवा की है लेकिन पार्टी ने उन्हें कोई सम्मान नहीं दिया यहां तक कि रुड़की में उनके द्वारा समय समय पर कार्यक्रम आयोजित कराये लेकिन पार्टी ने उन्हें हमेशा नज़रंदाज़ ही किया। अब वह कांग्रेस नेताओं और कांग्रेस की नीतियों से खिन्न होकर आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे है। आम आदमी पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट रजिया बेग ने कहा कि उत्तराखण्ड में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर दिल्ली मॉडल की तर्ज पर उत्तराखंड का विकास होगा शिक्षा,स्वास्थ्य,और बिजली के अलावा व्यपारियों को भी बेहतर सुविधाएं उत्तराखण्ड में मिलेंगी।
प्रदेश उपाध्यक्ष शरीक अफरोज ने कहा कि आम आदमी पार्टी के प्रति लोगों का रुझान तेज़ी से बढ़ रहा है। आम आदमी पार्टी ही उत्तराखंड का विकास कर सकती है ।आप पार्टी सहप्रभारी प्रवीण ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने जिस तरह से दिल्ली का विकास किया है स्कूल से लेकर सरकारी स्कूलों की जो तस्वीर बदलने का काम किया है वह अपने आप मे काबिले तारीफ है ।उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी में विधानसभा चुनाव से पहले नए आयाम नज़र आएंगे।

