7.95 ग्राम स्मेक के साथ मुकरर्बपुर निवासी साबिर पुलिस के हत्थे चढ़ा,भेजा जेल,,,,गम्भीरसिंह तोमर चौकी इंचार्ज इमली खेद
पिरान कलियर।
अनवर राणा।
थाना पिरान कलियर की ईमली खेडा चौकी पुलिस ने स्मैक में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से 7.95 ग्राम स्मैक भी बरामद की हैं।पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा भी दर्ज कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया की ईमली खेडा चौकी प्रभारी को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि इस तरह का कोई व्यक्ति नशे के कारोबार को हाई वे पर खड़ा हो चला रहा है।जिस पर टीम ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर भगवानपुर बाईपास मार्ग पर ईमली खेडा नदी के पास से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया और चौकी में लाकर पूछताछकरने और तलाशी लेने पर पकड़े गए व्यक्ति के पास से 7,95 ग्राम स्मेक बरामद हुई है,पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम साबिर पुत्र जमील निवासी मुक़र्रबपुर कलियर बताया।आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेशकिया जा रहा है।एसपी देहात पविन्द्र डोभाल ने बताया साबिर पुत्र जमील निवासी मुक़र्रबपुर के खिलाफ एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।क्षेत्र में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। उनकी गतिविधियों सेपर सख्ती से अंकुश लगाया जाएगा।इस दौरान टीम में शामिल थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी, इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी गम्भीर सिंह तोमर, कांस्टेबल आशीष बिष्ट ,संजय पाल,तेजपाल आदि मौजूद रहें।