ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडेय/लेखाकार सफीक के प्रयास से दरगाह साबिर पाक को वक्फ बोर्ड से मिली एम्बुलेंस ,,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
दरगाह हजरत कमाल शाह निकट दून हॉस्पिटल ,देहरादून के द्वारा संचालित अम्बुलेंश जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर 07पीए4390 को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की अपूर्वा पांडेय व दरगाह लेखाकार साबिर पाक के प्रयास से जायरीनों की सुविधा के लिये उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड द्वारा कलियर को समर्पित की गयी है।जिसका लाभ दरगाह पर आने वाले दूरदराज के जायरीन व स्थानीय लोगो को मिलेगा।गौरतलब बात यह है कि कलियर में ना ही तो कोई बड़ा हॉस्पिटल है ओर न ही अभी तक चौबीस घण्टे की अम्बुलेंश थी ।यहां पर आने वाले जायरीन की तबियत खराब होने पर प्राइवेट टेक्सी का ही सहारा लेना पड़ता था।दरगाह लेखाकार ने बताया कि कुछ समय पहले वक्फ बोर्ड द्वारा संचालित अम्बुलेंश को आज कलियर गेस्ट हाउस में खड़ा किया गया है ओर जल्द ही इसकी गाइडलाइन तैयार कर आउटसोर्सिंग से ड्राइवर रखकर जायरीनों की सुविधा के लिये काम लिया जायेगा।