लक्सर विधान सभा चुनाव 2022 में हाजी सहजाद ठोंक सकते है ताल,,,।

लक्सर विधान सभा चुनाव 2022 में हाजी सहजाद ठोंक सकते है ताल,,,।

बसपा के कद्दावर नेता हाजी सहजाद लक्सर से कोंग्रेस के हाजी तस्लीम व भाजपा के संजय गुप्ता को पटखनी देकर विधान सभा पहुंचने की तैयारी में,,,।

रुड़की/लक्सर
अनवर राणा
बसपा के कद्दावर नेता एवं दो बार के बहादराबाद विधान सभा से विधायक रहे हाजी मो0 सहजाद ने 2012 का चुनाव कलियर सीट से बसपा के टिकट पर बड़े दमखम से लड़ा ओर महज एक हजार के लगभग वोटो से कोंग्रेस के हाजी फुरकान अहमद से चुनाव हार गये थे।जिसके मलाल भी हाजी सहजाद को 2017 तक खलता रहा ,लेकिन क्षेत्र की जनता के कार्यो को कभी नकारा नही ओर जनता के दुख दर्द में कंधे से कंधा मिलाकर अपने बूते ही मजबूती से खड़ा रहा परन्तु चुनाव से ऐन वक्त पहले हाजी सहजाद को बसपा से निष्कासित कर 2017 का चुनाव निर्दलीय के तौर पर लड़ने के लिये बसपा ने मजबूर किया ओर हाजी सहजाद ने अपने कार्यकर्ताओं के दम पर निर्दलीय के रूप में ही कोंग्रेस व भाजपा के प्रतियासियो को तकड़ी टक्कर देते हुवे अपने दम पर 22 हजार से अधिक वोट तो हासिल किये परन्तु फिर कोंग्रेस के हाजी फुरकान अहमद से चुनाव हार गये।इन दोनों ही चुनाव में सजातीय तेली बिरादरी के कुछ लोगो के विरोध के कारण बिरादरी के वोटो का विभाजन होने के कारण हाजी सहजाद कलियर सीट पर लगातार दो बार हर का दंश झेलने पर मजबूर रहे है ।वही अविभाजित लक्सर सीट से दो बार के बसपा से विधायक रहे हाजी तस्लीम का हश्र भी बिल्कुल हाजी सहजाद की तरह ही रहा क्योंकि लक्सर सीट पर बाबू ताहिर पूर्व जिला पंचायत सदस्य को भी आंकना तस्लीम व कोंग्रेस पार्टी को लगातार 2012 से अब तक दो बार भारी पड़ा है ओर हार का मुंह देखना पड़ा। वही पूर्व जिला पंचायत सदस्य व वरिष्ठ कोंग्रेसी नेता ताहिर बाबू भी कोंग्रेस के टिकट के जुगाड़ में लगे है ओर विधान सभा लक्सर से चुनाव की तैयारी में लगे हुवे है। अब आधिकारिक तो कोई घोषणा हाजी सहजाद व बसपा पार्टी के द्वारा लक्सर सीट पर नही की गई है बल्कि सोसियल मीडिया पर कुछ पोस्ट समर्थकों द्वारा डालने से लग रहा है कि इस बार हाजी सहजाद लक्सर विधान सभा पर जोर शोर से तैयारी में लगे हुवे है ओर अपनी किस्मत अबकी बार वही से आजमा कर कोंग्रेस के हाजी तस्लीम व भाजपा के संजय गुप्ता को पटखनी देकर विधान सभा का सफर तय करने में लगे है।

उत्तराखंड