- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की कमान से मदन कौशिक की छुट्टी,विनोद चमोली की हुई ताजपोशी,सोशियल मीडिया पर वायरल चिट्टी,,।
रुड़की।
अनवर राणा
उत्तराखण्ड प्रदेश भाजपा में नये नये प्रयोग देखने के समाचार अफवाहों का बीच तैरते मिल रहे। प्रदेश अध्यक्ष भाजपा मदन कौशिक की छुट्टी कर देहरादून के पूर्व मेयर विनोद चमोली की ताजपोशी की खबर जोरशोर से आ रही है।भाजपा केंद्रीय नेतृत्व उत्तराखण्ड में नये नये प्रयोग कर हरहाल में बाजी आगामी 2022 में अपने हक में करने की कवायद में लगी है।नाम न छापने की शर्त पर कुछ नेताओं का मानना है कि अनगिनत प्रयोग से भाजपा को नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।

