हज कमेटी का मुजरिम अधिकारियों को भृमित कर चला रहा दरगाह दफ्तर,,,।
प्रशासक जिला अधिकारी, लंगर,अधिकारियों को भृमित बकायादर ठेकेदारों व अन्य कार्यो का पैसा खुर्दबुर्द करने में लगा इंस्पेक्टर,श्रद्धालुओ की गुहार पर इंस्पेक्टर व अन्य कर्मियों की कब होगी उच्चस्तरीय जांच ,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
उत्तराखण्ड प्रदेश में वक्फ प्रोपर्टीयो के लिहाज से सबसे ज्यादा आय रखने वाली दरगाह सबीरे पाक पिरान कलियर की प्रबंध व्यवस्था 2011-12 से हाइकोर्ट के जनहित याचिका 87/2011 में 22/08/2017 के आदेशानुसार जिला अधिकारी हरिद्वार के हाथों में होने के बावजूद भ्र्ष्टाचार में आकंठ तक डूबा उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड कार्यालय व उसके अधिकारी एवं इंस्पेक्टर गाहे बगाहे अपना हस्तक्षेप रखकर यहां की करोड़ो की वार्षिक आय को बर्बाद करने व चहेतों से कराने में लगा हुआ है।क्योंकि यहां पर सेकड़ो बीघा दरगाह की जमीन की पैरवी को लेकर तो वक्फ बोर्ड न कोई कदम उठाया ही नही बल्कि यहां की वार्षिक आय को खुर्दबुर्द करने व ठेकेदारों पर बकाया लगभग 8 करोड़ से अधिक की बकायादारी में भी कभी वसूलने को कोई कदम नही उठाया गया है।यही नही दरगाह परिसर व बाहर शिद्रियों व कथित खानकाहों पर कब्जा कराने के नाम पर मोटी रकम ऐंठने का काम वक्फ बोर्ड में आईएएस अधिकारी के नीचे के कर्मियों बाप दादा की जागीर समझकर हमेशा नुकसान पहुंचाने का काम किया है।यहां तक कि हज जैसे पवित्र यात्रा के नाम पर भी वक्फ इंस्पेक्टर मो0 अली ने अपनी हठधर्मिता व अधिकारियों को भृमित कर धोखाधड़ी कर यात्रा पर सरकारी मेहमान बनकर धन उड़ाया है,जिसकी कानूनी कार्यवाही प्रकिया हज कमेटी कर रही है।जबकि हज कमेटी चेयरमैन ने पिछले दिनों हज हाउस स्थित प्रेस वार्ता में खुलासा किया था कि बार बार नोटिस के बावजूद वक्फ इंस्पेक्टर मो0 अली सरकारी पैसे को जमा नही कर रहा है ओर जांच भी अंतिम स्तर पर पहुंच चुकी जल्द ही मो0 अली के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकद्दमा दर्ज होगा ओर जेल जाएगा।

