भाजपा विधायक लक्सर के घोटाला भरे कार्यो की एसआईटी से जीरो टोलरेन्स भाजपा सरकार कराये जांच,,,,बसपा पूर्व विधायक
रुड़की/लक्सर
अनवर राणा
भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार जीरो टॉलरेंस व पारदर्शी सरकार का कितना भी ढिंढोरा पिट रही हो लेकिन भाजपा विधायकों पर भ्र्ष्टाचार व घोटालो के गम्भीर आरोप भी विपक्षियों द्वारा लगातार लगाये जा रहे हैं।भाजपा के लक्सर विधायक पर तो ताबड़तोड़ घोटालो के हमलों के साथ बसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व भावी बसपा प्रतियासी पूर्व विधायक हाजी मो0 सहजाद ने जनहित के कार्यो में लगाई जाने वाली विधायक निधि में भी घोटाला ओर एक एक काम को तीन तीन बार विधायक निधि से करने के आरोप लगाकर एसआईटी से जांच कराने तक कि मांग कर सरकार को चुनोती दे दी गयी है।बसपा पूर्व विधायक के सवालों के जवाब में भाजपा विधायक की चुपी दर्शाती है कि कहीं दाल में काला नही दाल ही काली हो सकती है।ऐसे में पूर्व विधायक बसपा हाजी सहजाद ने आरोपो की एक लंबी लिस्ट तैयार कर जांच की मांग की है।उन्होंने कहा कि संजय गुप्ता विधायक के द्वारा एक सिंडिकेट घोटालो का चलाया जा रहा है ओर क्षेत्र में खनन व खनन करेस्रो से भी अवैध वसूली विधायक द्वारा लगातार की जा रही है ओर जनता से जुड़े विकास कार्यो पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है।बसपा पूर्व विधायक ने कहा जनता सब जान चुकी है आने वाले विधान सभा चुनाव में इसका जवाब देने को तैयार बैठी है।