इंस्पेक्टर प्रमोद उनियाल बने  एसएचओ सिडकुल ,,,,पांच पुलिस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में एसएसपी ने किया बदलाव,,,।

इंस्पेक्टर प्रमोद उनियाल बने  एसएचओ सिडकुल ,,,,पांच पुलिस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में एसएसपी ने किया बदलाव,,,।

 

इंस्पेक्टर प्रमोद उनियाल बने  एसएचओ सिडकुल ,,,,पांच पुलिस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में एसएसपी ने किया बदलाव,,,।

हरिद्वार:

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. योगेंद्र सिंह रावत ने जनपद के तीन थानों में नई तैनाती की है। इंस्पेक्टर प्रमोद उनियाल को एसएचओ सिडकुल बनाया गया है। जबकि पुलिस लाइन से विनोद थपलियाल को एसओ झबरेड़ा बनाकर भेजा गया है। यहां से रविंद्र कुमार को एसओ पथरी बनाया गया है। एसओ पथरी दीपक कठैत को एसओ कनखल की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, गंगनहर कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर देवराज शर्मा को पुलिस कार्यालय रोशनाबाद, ज्वालापुर रेल चौकी में तैनात दारोगा उमेश कुमार लंढौरा चौकी प्रभारी बनाया गया है।

उत्तराखंड