गायब पीर दरगाह कलियर रोड पर मेहमानों के साथ दुकानदारों का हुआ झगड़ा,श्रद्धालुओ को आई चोट,पुलिस जांच में जुटी,,,।

गायब पीर दरगाह कलियर रोड पर मेहमानों के साथ दुकानदारों का हुआ झगड़ा,श्रद्धालुओ को आई चोट,पुलिस जांच में जुटी,,,।

गायब पीर दरगाह कलियर रोड पर मेहमानों के साथ दुकानदारों का हुआ झगड़ा,मेहमानों को आई चोट,पुलिस जांच में जुटी,,,।
रुड़की/कलियर
पिरान कलियर दरगाह क्षेत्र में आये दूरदराज के मेहमानों के साथ अक्सर रोजाना शरारती तत्वों व दुकानदारों द्वारा बदसलूकी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। मंगलवार की देर शाम भी शरारती तत्वों ने महमूदपुर निवासी एक युवक को गम्भीर घायल करने की घटना को अंजाम दिया था।जिसकी सूचना थाना पुलिस कलियर को पीड़ित के परिजनों द्वारा दे दी गयी थी।आज जुमेरात में मुरादाबाद से आये एक परिवार के साथ पीर गायब दरगाह पर जियारत करने के बाद किसी बात को लेकर शरारती तत्वों ने लाठी डंडों से वार कर दिया।मौके पर मौजूद लोगों के बीच बचाव के बाद मेहमान घटना स्थल से थाना पुलिस में पहुंचे और घटना की लिखित शिकायत दी।थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी है।जांच होने पर शरारती तत्वों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात भी पुलिस द्वारा कही गयी है।पीड़ित मेहमान भी थाने पर डटे हुवे है।

उत्तराखंड