लहूलुहान हालात में छोड़कर फरार हुए शरारती तत्वों का झुंड
पिरान कलियर में शाम ढलते ही सक्रिय हो जाती है गैंग..
रुड़की/कलियर:-
अनवर राणा
शाम ढलते ही झुंड बनाकर आने वाले शरारती तत्वों से आने वाले जायरीन और स्थानीय दुकानदार परेशान है, ये झुंड उन परिवारों के लिए भी मुसीबत का सबब बन रहा है जो दरगाह में जियारत के लिए पूरे परिवार के साथ आते हैं, उनकी महिलाओं का निकला भी इन शरारती तत्वों के कारण दूभर हो जाता है। हद तो तब हो गई जब ये टोली स्थानीय लोगो के साथ मारपीट तक पे उतारू हो जाती है। हाल ही में रुड़की रामपुर का ये झुंड कलियर के कुछ युवकों से भिड़ गया था, जिसके बाद रंजिश बढ़ती चली गई और परिणाम ये हुआ कि बीते दिन रामपुर के इस झुंड ने एक युवक को पुरानी रंजिश के तहत दबोच लिया और जमकर पिटाई कर डाली, युवक को लहूलुहान हालात में छोड़कर आरोपी फरार हो गए, सूचना पर पहुँचे परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर घायल युवक को रूड़की सिविल अस्पताल ले गए जहां उसे हरिद्वार रैफर कर दिया गया।
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व रुड़की रामपुर के रहने वाले कुछ युवकों की कलियर महमूदपुर के युवकों के साथ मारपीट हो गई थी। जिसके बाद से ही रामपुर के ये युवक महमूदपुर के युवकों से रंजिश रखने लगे। बीते दिन रामपुर के युवकों ने महमूदपुर के एक युवक को धरदबोचा और जमकर मारपीट कर डाली, आरोप है कि युवक की बेरहमी से पिटाई की गई और उसे लहूलुहान हालात में छोड़कर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पीड़ित के परिजन मौके पर पहुँचे और घायल युवक को रूड़की सिविल अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गम्भीर देखते हुए हरिद्वार सरकारी अस्पताल के लिए उसे रैफर कर दिया। पीड़ित के परिजन पुलिस को तहरीर देने की तैयारी कर रहे है।