परिवर्तन यात्रा में जनता के जोश से भाजपा सरकार के उड़े होश,,,विधायक फुरकान
रुड़की
अनवर राणा
हरिद्वार जनपद में परिवर्तन यात्रा के समापन पर कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद ने दरगाह पर चादर पोशी कर जनता का आभार जताया ओर कहा कि परिवर्तन यात्रा में जनता के जोश को देखकर भाजपा की प्रदेश सरकार के होश उड़ गये है।उन्होंने कहा कि परिवर्तन यात्रा से लगता है कि हरिद्वार जिले की जनता ने परिवर्तन करना इस बार चुनाव में तय कर लिया है ओर आने वाली सरकार कोंग्रेस बनाने जा रही है।इस मौके पर उनके साथ कोंग्रेस के अनेक कार्यकर्ताओ सहित सैय्यद मास्टर,विधायक प्रतिनिधि इसरार शरीफ,नाजिम सभासद,कल्लू त्यागी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।