उर्स सकुशल सम्पन कराने पर आयोजन कमेटी ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह सहित सभी अधिकारियों व पत्रकारों को किया सम्मानित,,,,।
पीरान कलियर।
मेला सकुशल सम्पन्न कराने पर उर्स कार्यक्रम आयोजन कमेटी ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह,सुपर मेला अधिकारी इंजीनियर सयैद मीसम अली ,सी ओ रुड़की,सी ओ मेला नताशा सिंह,नायब तहसीलदार सुरेश सैनी,बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट प्रवीण तोमर,लेखपाल अनुज यादव आदि को अजमेर के गद्दी नशीन सयैद नज़र हुसैन चिश्ती ,संयोजक अंतरराष्ट्रीय शायर अफ़ज़ल मंगलोरी, संरक्षक ईश्वर लाल शास्त्री,जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव आफाक व सचिव सलमान फरीदी द्वारा अवार्ड व शाल पेश कर सम्मानित किया गया।
संचालन नईम सिद्दिकी ने किया ।मुशायरा में ताहिर फ़राज़,अफ़ज़ल मंगलोरी,नदीम शाद,वसीम राजपुरी,बिलाल सहरानपुरी, नईम देवबन्दी, मसरूर रोनक, अमजद अज़ीम,सयैद नाफिसुल हसन,राव बिलावर,इमरान देशभक्त, हुमा मिर्ज़ा,अंजुम गोड़ ने कलाम पेश किया।
अंत मे संयोजक व अंतरराष्ट्रीय शायर अफ़ज़ल मंगलोरी ने आभार व्यक्त किया।