बसपा व भाजपा के दो पार्टी के कद्दावर नेताओ के बीच मे राजद्रोह व ब्लैकमेलिंग का केश झेलने वाले उमेश कुमार की स्थिति हास्यस्पद,,,,।
रुड़की
अनवर राणा
जनपद हरिद्वार की खानपुर विधान सभा के चुनाव में बाहर से आकर एक व्यक्ति ने किर्केट खिलाड़ियों व फिल्मी सितारों के सहारे चुनाव लड़ने की तैयारी जोर शोर से शुरू की हुई है।जबकि इस विधान सभा सीट से चार बार के विधायक कद्दावर कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन भाजपा से अपने द्वारा क्षेत्र में कराये गये रेकॉर्ड विकास कार्यो के बूते पांचवी बार भी स्वयं या अपनी पत्नी को विधान सभा भेजने की तैयारी कर रहे है वही युवा दिलों की धड़कन हरदिल अजीज चो0 रविन्द्र सिंह पनियाला खानपुर क्षेत्र की जनता के दुख दर्द में शामिल होकर पिछले 15 वर्षों से जनता की सेवा कर रहे है ओर इस बार बसपा प्रतियासी के रूप में इस क्षेत्र के युवाओं की पहली पसंद बने हुवे है।क्षेत्र की जनता का कहना है कि बाहर से आकर उमेश कुमार हवाई दौरा कर या विधायक प्रणव को बुरा भला व बाहुबली कहकर जनता का दिल नही जीत सकता बल्कि जनता के बीच रहने वाले चो0 रविन्द्र पनियाला व विधायक प्रणव सिंह में ही मुकाबला होगा।अब देखना यह होगा कि जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा यह तो आने वाला वक्त ही तय करेगा,लेकिन उमेश कुमार का यहां कोई जनाधार दिखाई नही दे रहा है।क्षेत्र की जनता हेलिकॉप्टर व किर्केट व फिल्मी सितारों को देखने के लिये इसके प्रोग्राम में पहुंचती ऐसा क्षेत्र की जनता भी सोच रही है।