मेयर गौरव नहीं कर पाये किसी भी भ्र्ष्टाचार का खुलासा,,,।
असन्तुष्ट पार्षदों ने बोर्ड बैठक बुलाने को कार्यालय पर दिया धरना,,,।
रुड़की
अनवर राणा
चार दिन बीतने के बावजूद गौरव गोयल तो पार्षदों के भ्र्ष्टाचार का खुलासा नही कर पाये लेकिन असन्तुष्ट पार्षदों के गुट ने मेयर गौरव गोयल को भृष्टाचारी कहकर बोर्ड बैठक समय पर न बुलाये जाने से क्षुब्ध पार्षदों के गुट ने मेयर के निगम कार्यालय के सामने पूर्व घोषित एक दिन का धरना प्रदर्शन कर बोर्ड बैठक से भागने का आरोप लगाकर बोर्ड बैठक तुरन्त बुलाने की मांग की है।असन्तुष्ट पार्षदों के कहना है कि बोर्ड बैठक समय पर न होने से शहर का विकास ठप हो रहा है मेयर अपनी अयोग्यता को छुपाने के लिये अधिकारियों ओर पार्षदों पर झूठे आरोप लगाकर नोटंकी करने में लगे हुवे है जिसका विरोध लगातार जारी रहेगा। नाराज पार्षदों कहना है कि कुछ मीडिया के साथियों को बुलाकर वीडियो बनाया गया कि मुझे अधिकारियों व पार्षदों से जान का खतरा है ओर उन्होंने शुक्रवार को वीडियो में कहा था कि वें तीन दिन में पूरा खुलासा करेंगे लेकिन आज चार दिन बीत जाने पर भी मेयर चुपी साध गये है।बोर्ड बैठक ना बुलाने से नाराज पार्षदों ने मेयर के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। धरने पर बैठने वालों में पार्षद रवींद्र खन्ना उर्फ बेबी, कुलदीप तोमर, संजीव तोमर, संजीव शर्मा, धीरज पाल, चारू चंद्र, मोहसीन, नितिन त्यागी, राकेश गर्ग, आशीष अग्रवाल, जेपी शर्मा, प्रमोद पाल, मयंक पाल आदि शामिल रहे।