खुलेआम चरस व स्मेक आदि नशीले पदार्थ बिक्री की रोकथाम के लिये डीजीपी उत्तराखंड को भेजा पत्र,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
पिरान कलियर थाना क्षेत्र में खुलेआम चरस स्मेक व नशीले पदार्थ बिक्री पर रोकथाम के लिये स्पेशियल टीम गठित कर कार्यवाही के लिये कलियर समाज सेवी असद मिया ने प्रदेश के डीजीपी अशोक कुमार को पत्र भेजकर रोक लगाने की गुहार लगाई है।पत्र में कहा गया है थाना क्षेत्र के गली मोहल्लों में खुलेआम चरस व स्मेक की बिक्री हो रही है जिसकी जद में युवाओ के साथ साथ कुछ बच्चे भी आ रहे है।उन्होंने पत्र में बताया कि नशीली पदार्थो का कुछ युवा पैसे की कमी पूरी करने के लिये चोरी की घटनाओं को भी अंजाम देने पर मजबूर हो रहे है।जिससे क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैओर युवाओ ओर बच्चों का जीवन अंधकारमय होता जा रहा है।असद मियां पुत्र खालिद इरशाद निवासी पिरान कलियर ने इस सम्बंध में पत्र की प्रतिलिपि एसपी ग्रमीण को भी सूचनार्थ दी है।